Bihar caste census Report : बिहार में धार्मिक आधार पर किसकी कितनी आबादी, जानिए कितने हैं हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई

Edited By:  |
 Whose population on religious basis in Bihar?

Bihar caste census Report : बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद सियासी पारा गरमा गया है। अब प्रदेश के हर कोने में जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर चर्चा होने लगी है। इधर, आंकड़े जारी होने के बाद ये भी चर्चा होने लगी है कि धार्मिक आधार पर किसकी कितनी जनसंख्या है।


धार्मिक आधार पर किसकी कितनी संख्या

बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक प्रदएश में 81.00 फीसदी हिंन्दू हैं, जिनकी जनसंख्या 107192958 है। जबकि मुस्लिमों की संख्या 17.70 फीसदी यानी 2,31,49,925 है। तीसरे नंबर पर ईसाई है और चौथे स्थान पर सिख हैं।


आंकड़ों पर करें गौर

  • हिन्दू - 81.99 फीसदी
  • मुस्लिम - 17.70 फीसदी
  • ईसाई - 0.05 फीसदी
  • सिख - 0.011 फीसदी
  • बौद्ध - 0.0851 फीसदी
  • जैन - 0.0096 फीसदी
  • अन्य धर्म - 0.1274 फीसदी

अब राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना की मांग

फिलहाल बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। अब सत्ताधारी दलों द्वारा ये कहा जा रहा है कि इस बात की जानकारी अब पूरे देश में फैलानी चाहिए। चुनाव से पहले यही एजेंडा होना चाहिए और देशभर में आंदोलन खड़ा हो ताकि राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना हो सके।


गौरतलब है कि जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक संख्या यादव बिरादरी की है, जो 14 फीसदी है। इसके साथ ठआकुरों की संख्या 3.45 फीसदी, ब्राह्मण 3.65 फीसदी है।