राबड़ी देवी के बयान से वैश्य समाज नाराज : पटना की सड़कों पर उतर किया विरोध-प्रदर्शन, पुतला फूंकने के बाद कर दी ये बड़ी मांग
PATNA :बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है। अमित शाह के बयान पर पलटवार करने के दौरान राबड़ी देवी ने वैश्य समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर वैश्य समाज ने नाराजगी जाहिर की है और विरोध करते हुए पुतला दहन किया है।
वैश्य समाज ने जतायी नाराजगी
राबड़ी देवी के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए वैश्य समाज ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर विरोध-प्रदर्शन किया है और पुतला दहन किया है। इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और पवन जायसवाल भी मौजूद थे। वैश्य समाज ने राबड़ी देवी के बयान पर नाराजगी जाहिर की और वैश्य समाज से माफी मांगने की मांग की।
गौरतलब है कि बीते दिनों झंझारपुर में बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जेडीयू और आरजेडी की जोड़ी बेमेल है। दोनों पार्टियां को गठबंधन तेल और पानी की तरह है, जिसका कभी मेल ही नहीं हो सकता।
राबड़ी देवी ने दिया था ये बयान
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान पर राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तेल और पानी तो बनिया लोग का खेल है। अमित शाह तो खुद व्यापारी हैं। वे तेल और पानी मिलाते होंगे इसलिए सोचते होंगे कि तेल-पानी वाला पार्टी है।