उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता : लग्जरी कार से 4 मन चांदी बरामद, वाहन जांच के दौरान दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
utpad vibhag ko mili badi safalta

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग ने एक लग्जरी कार से 4 मन चांदी बरामद किया है। जानकारी मिल रही है कि चांदी की यह बड़ी खेंप को आगरा से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था।

मामला गोपालगंज के कुचायकोट पुल इलाके का बताया जा रहा है जहां उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान लग्जरी कार से 162.5 kg चांदी के जेवर (पायल) को जब्त किया है। यह खेंप को आगरा से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था इसी दौरान कुचायकोट पुल के नजदीक वाहन जांच में जुटी टीम को देख कर वापस भागने लगा।

वहीँ उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टीम वाहन जांच में जुटी थी तभी एक कार अचानक ही टीम को देख कर भागने लगी जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर कार को दबोच लिया। जांच के दौरान पाया गया कि कार में 162.5 kg चांदी के जेवर (पायल) हैं। जिसे फ़िलहाल जब्त कर लिया गया है।