Bihar News : 5 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
 Two smugglers arrested with liquor worth Rs 5 lakh

JAMUI :अवैध शराब के कारोबारी को लगातार पुलिस प्रशासन से झटका पर झटका मिल रहा है लेकिन शराब माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। जमुई पुलिस कप्तान शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिलती है कि कुछ तस्कर झारखंड के बोकारो से चलकर गिरिडीह के रास्ते आने वाला है, जिसमें एक लग्जरियस गाड़ी डीसीएम व्हाइट रंग की है।

सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन झाझा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए दुम्मा मोड़ के पास सघन वाहन जांच शुरू किया। सुबह 6:55 बजे एक उजले रंग की डीसीएम गाड़ी, जो तेजी से पुलिस वाहन देखकर भागने लगा, उसे पुलिस ने पीछा कर और घेराबंदी करते हुए पुलिस के जवानों ने धर दबोचा।

गाड़ी में बैठे दोनों शराब कारोबारी एक चंदन कुमार, उम्र लगभग 20 साल, पिता का नाम वाल्मीकि सिंह, जो चास का रहने वाला है। दूसरा लक्ष्मण कुमार, उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता का नाम रामनरेश राय, यह भी तेलडीह चास बोकारो का ही रहने वाला है। दोनों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने जब पूछता शुरू की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिले। जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो वीडियोग्राफी करते हुए गाड़ी में बने तहखाने से 120 कार्टन में 1680 बोतल यानी 1080 लीटर शराब बरामद किया गया।

शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति चंदन कुमार और लक्ष्मण कुमार दोनों की उम्र अभी 20 साल और 21 साल है। छापेमारी दल में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।