Transfer Posting in Bihar : बिहार में ताश के पत्तों की तरह फेंटे गये अधिकारी, एक ही झटके में 600 से अधिक अफसरों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
 Transfer of more than 600 officers in one stroke in Bihar

PATNA :लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद बिहार की नीतीश सरकार एक्शन में आ गयी है लिहाजा एक ही झटके में 600 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ परिवहन विभाग, भवन निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग और जल संसाधन विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर-से-उधर किया गया है।

समाज कल्याण विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग

समाज कल्याण विभाग की बात करें तो 18 जिला प्रोग्राम स्तर के पदाधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। इन्हें तीन वर्ष की अवधि पूरा किए जाने के आधार पर स्थानांतरित किया गया है। जल संसाधन और लघु जल संसाधन विभाग में भी 366 अभियंताओं के कार्यस्थल में परिवर्तन किया गया है। जल संसाधन विभाग में 236 और लघु जल संसाधन विभाग में 130 अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला

बिहार में सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में 197 मेडिकल अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमे 14 जिलों के सिविल सर्जन भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में 14 जिलों को नये सिविल सर्जन शामिल हैं। इनमे सहरसा, नवादा, नालंदा, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, भोजपुर और जहानाबाद शामिल हैं। इसके साथ ही 19 सहायक औषधि नियंत्रक, दंत चिकित्सक, विशेष चिकित्सा पदाधिकारी, जनरल सर्जन, सहित 197 मेडिकल ऑफिसर्स के भी ट्रांसफर हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले की लिस्ट पर गौर करें तो डॉ. सुरेश प्रसाद को सीतामढ़ी, जितेन्द्र कुमार सिंह को नालंदा, डॉ. गीता अग्रवाल को नवादा, डॉ. देवदास चौधरी को शिवहर और डॉ. मणिराज रंजन को रोहतास का सिविल सर्जन बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. कात्यायिनी मिश्रा को सहरसा का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है।

डॉ. प्रमोद कुमार को कनौजिया को पूर्णिया का सिविल सर्जन बनाया गया है जबकि डॉ. श्रीनिवास प्रसाद को सीवान ट्रांसफर किया गया है। डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप को अररिया, डॉ. अशोक कुमार को भागलपुर, डॉ. अरुण कुमार को दरभंगा, डॉ. विजय कुमार को पश्चिम चंपारण, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा को भोजपुर का सिविल सर्जन बनाया गया है। डॉ. देवेंद्र प्रसाद को जहानाबाद का सिविल सर्जन बनाया गया है।

भवन निर्माण विभाग में भी तबादला

स्वास्थ्य विभाग की तरह भवन निर्माण विभाग में भी 31 कार्यपालक अभियंताओं के ट्रांसफर किए गये हैं। परिवहन विभाग में भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) और अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ADTO) बदल गए हैं। उपेंद्र पाल को पटना और सत्येंद्र यादव को मुजफ्फरपुर का DTO बनाया गया है। अब तक पटना के DTO रहे श्रीप्रकाश को दरभंगा DTO की जिम्मेदारी दी गई है। सुशील कुमार को अररिया और शशिशेखरम को मधुबनी DTO की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा उन्हें सुपौल का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।

वैशाली, रोहतास, नालंदा, पूर्णिया और भागलपुर के MVI का भी तबादला हो गया है। इसके अलावा पांच दर्जन से अधिक प्रोग्रामर, लिपिक और अन्य संवर्ग के कर्मियों का भी तबादला किया गया है।