Bihar News : सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल, स्कॉर्पियो में सात लोग थे सवार

Edited By:  |
Three killed, two injured in road accident, seven people were traveling in Scorpio

दरभंगा:- एनएच-27पर दिल्ली मोड़ के समीप स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। स्कॉर्पियो में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें सभी मधे पुरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रैभी गांव निवासी प्रमोद यादव का पुत्र गुड्डू कुमार अपनी मां का इलाज कराने कुछ रिश्तेदारों एवं दोस्तों के साथ आईजीआईएमएस, पटना गया था। वहां से सभी लोग देर रात कार से मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार दिल्ली मोड़ के पास ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतकों में गुड्डू के मामा, मौसा एवं चालक शामिल हैं। गुड्डू कुमार पूरी तरह सुरक्षित है, जबकि उसकी मां का पैर टूट गया है। अन्य दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उनका प्राथमिक उपचार डीएमसीएच में किया गया, इसके बाद गंभीर घायलों को दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।