बिहार मैट्रिक परीक्षा : दो मिनट लेट पहुंची छात्राओं को नहीं मिली एंट्री तो दीवार और गेट फांद परीक्षा केन्द्र में किया प्रवेश, प्राथमिकी दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
 The girl students who arrived two minutes late did not get entry

NAWADA :नवादा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के जेल रोड स्थित मध्य विद्यालय और कन्हाई इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब कुछ छात्राओं के लिए महज कुछ मिनट देर से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद कर दी गई, जिसके बाद छात्राएं परीक्षा केंद्र का बंद गेट और दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने लगीं।

इससे संबंधित वीडियो नवादा में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई छात्राएं परीक्षा केंद्र का बंद गेट और दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में एंट्री लेती नजर आ रही हैं। कहते हैं कि जब इंसान पर मुसीबत आती है तो वह कहीं भी हाथ-पैर मारने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसके अलावा इस वीडियो में एक और खास बात ये है कि अभिभावक उसे इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उन परीक्षार्थियों को ऐसा करने से रोकती भी दिख रही हैं लेकिन अभिभावक किसी तरह छात्रा को परीक्षा केंद्र के अंदर भेजने में लगे हैं। इस मामले में दो परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिले के रजौली में मैट्रिक परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र की बाउंड्री पर चढ़कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते दिखे। इस मामले में दो परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पहले नवादा डीएम रवि प्रकाश ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि परीक्षा केंद्र पर विलंब से आने वाला कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से परीक्षा केंद्र की बाउंड्री फांदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हुआ पाया जाता है तो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा।