तेंदुआ ने महिला पर किया वार : ग्रामीणों ने शोर मचाकर घायल महिला को तेंदुआ के चंगुल से बचाया, इलाके में धारा 144 लागू
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहांबेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ के तुरी टोला में तेंदुआ ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह महिला को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाया. महिला पर हमले के बाद तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीण उसे भगाने की काफी कोशिश की लेकिन अब तक तेंदुए वहीं पेड़ पर है. सूचना पर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वैसे सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अभी पहुंची घटना स्थल और तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ के तुरी टोला में तेंदुआ ने महिला पर वार कर घायल कर दिया है. घटना के बाद बेरमो एसडीओ ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसडीओ ने आदेश दिया है कि इलाके में बिना किसी काम के कोई विचरण नहीं करे, भीड़ भाड़ नहीं लगाने, वन्य प्राणी पर पत्थरबाजी और शोरगुल नहीं करने, जंगल में आग लगाने का प्रयास नहीं करने और जंगल में पालतू मवेशियों को कुछ दिन तक वहीं छोड़ने का निर्देश जारी किया है. वैसे सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अभी घटना स्थल पहुंची है और तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
}