'तेजस्वी के इशारे पर शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल' : केंद्रीय मंत्री का तगड़ा कटाक्ष, बोले- धर्मग्रंथ पर टिप्पणी बीमार मानसिकता का परिचायक

Edited By:  |
tejaswi ke ishare par shikhs amnatri ke bigde bol , nityanand rai ka karara hamla

पटना : हिंदुओं के धर्मग्रंथ रामचरितमानस पर लगातार हो रहे हमले पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि RJD नेताओं को रामचरितमानस पर टिप्पणी करने से पहले एक गुरु रखकर इसका ठीक से अध्ययन करना चाहिए। रामचरितमानस नहीं बल्कि तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और अपराधियों को बढ़ावा देने वाले दल सायनाइड हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन धर्म, रामचरितमानस और हिंदुओं के धर्मग्रंथ पर ऐसी टिप्पणी बीमार मानसिकता का परिचायक है

नित्यानंद राय ने नागे कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, तेजस्वी के इशारे पर ऐसे बोल, बोल रहे है। RJD नेताओं को पवित्र रामचरितमानस की तुलना करने से पहले एक अच्छा गुरु रखकर इसका अध्ययन करना चाहिए था। घमंडिया गठबंधन के नेताओं को हिन्दू धर्मग्रंथों को, सनातन धर्म को गाली देने से पहले इसके एक-एक शब्द के भाव और मर्म को पढ़कर समझना चाहिए।

रामचरितमानस और महाभारत नहीं बल्कि तुष्टिकरण की विचारधारा सायनाइड है, समाज में जातीयता फैलाने वाली विचारधारा सायनाइड है, भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति वाली पार्टियां सायनाइड हैं, अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी और ऐसे राजद तथा जदयू जैसे दल सायनाइड हैं। सनातन धर्म पर, रामचरितमानस पर, हिंदुओं के धर्मग्रंथ पर ऐसी टिप्पणी बीमार मानसिकता का परिचायक है। ऐसी टिप्पणियां तुष्टिकरण के लिए की जा रही हैं। यह समाज के लिए, देश के लिए और जिसके लिए ये लोग तुष्टिकरण कर रहे हैं, उसके लिए भी हानिकारक है।

वहीं बताया कि सनातन धर्म और हिन्दू धर्मग्रंथों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली इस खोखली विचारधारा को देश की जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में इन सभी सनातन विरोधियों को सबक सिखाने का मन देश और बिहार की जनता बना चुकी है।