'CM नीतीश से भी ऊपर हैं सुपर CM' : तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार, कहा : साढ़े तीन लोग चला रहे हैं बिहार सरकार
Edited By:
|
Updated :20 Jan, 2025, 01:41 PM(IST)

AURANGABAD : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज औरंगाबाद पहुंचे, जहां वे सर्किट हाउस में मीडिया से रू-ब-रू हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि अब नीतीश कुमार पूरी तरह से थक चुके हैं।
'साढ़े तीन आदमी चला रहे हैं बिहार सरकार'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा और तीखा वार किया। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद आए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि साढ़े तीन लोग सरकार चला रहे हैं।
'CM नीतीश से भी ऊपर हैं सुपर CM'
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश से भी ऊपर सुपर CM हैं। वह सुपर सीएम डीके बॉस हैं। हालांकि, उन्होंने डीके बॉस के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।
(औरंगाबाद से मंटू की रिपोर्ट)