तमिलनाडु के राज्यपाल ने सफलता के दिए मंत्र : कहा : यूनिवर्सिटी के सिलेबस में शामिल किए जाएं इंडस्ट्रीज के विकास से जुड़े कोर्स

Edited By:  |
Reported By:
 Tamil Nadu Governor gave mantras for success

PATNA : तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने बिहार में उद्योग विस्तार की सफलता को लेकर कई मूलमंत्र दिए। गुरुवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन सभागार में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन के दौरान कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब देश के हर कोने का विकास होगा।

तमिलनाडु के राज्यपाल ने सफलता के दिए मंत्र

इसके साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल ने ये भी कहा कि केन्द्र सरकार का नजरिया बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी हिस्से को छोड़ा नहीं जाए। राज्यपाल आररन रवि ने कहा कि तमिलनाडु में भले ही ऐसी सरकार है, जो केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार की रहती है लेकिन मोदी सरकार हमेशा तमिलनाडु के विकास को लेकर तत्पर रहती है।

उन्होंने कहा कि बिहार में इंडस्ट्रीज के लिए हमें यह देखना आवश्यक है कि यहां किन-किन क्षेत्रों में बेहतर भविष्य की संभावना दिखती है। यह भी जरूरी है कि जिस क्षेत्र में यहां विकास संभव है, उसी से जुड़े कोर्स भी विश्वविद्यालयों में शामिल किए जाएं ताकि ऐसे छात्र तैयार हों, जो बिहार के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका अदा कर सकें।

गौरतलब है कि इंटरएक्टिव सेशन के दौरान BIA के प्रेसिडेंट केपीएस केसरी और जेनरल सेक्रेटरी गौरव साह समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।