BIHAR POLITICS : सुशील मोदी ने कसा तंज,पांच विभाग वाले DY.CM तेजस्वी यादव 20 दिन तो दिल्ली में ही रहते हैं

Edited By:  |
Sushil Modi taunted, DY.CM Tejashwi Yadav of five departments stays in Delhi for 20 days.

PATNA:- पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं BJP के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला किया है.

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के साथ ही स्वास्थ्य, नगर विकास, पथ निर्माण सहित पांच से अधिक बड़े-बड़े विभागों के मंत्री हैं और वे सभी विभागों में विभागों में विफल साबित हो रहे हैं,क्योंकि मुकदमे और राजनीतिक सक्रियता के चक्कर में वे महीने में 20 दिन दिल्ली में ही रहते हैं और विभाग भगवान भरोसे ही चल रहे हैं. इसका परिणाम जनता झेल रही है।

सुशील मोदी ने कहा कि पूरे प्रदेश में डेंगू फैला है।पीड़ितों की संख्या दो हजार पार पहुँच गई जबकि केवल 295 संक्रमितों का उपचार एम्स और मेडिकल कालेजों में हो रहा है। आम अस्पताल बदहाल हैं। बारिश और गंदगी के कारण डेंगू पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पटना में सफाईकर्मियों की हड़ताल 10 दिन से जारी रहने के कारण राजधानी गंदगी से बजबजा रही है। करोड़ों का व्यापार प्रभावित हो रहा है,पर इसकी परवाह डिप्टी सीएम को नहीं है।उन्हें स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग के काम की समीक्षा करने तक की फुर्सत नहीं है।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि नगर विकास मंत्री के नाते तेजस्वी यादव को सफाईकर्मियों की हड़ताल जल्द खत्म कराने की पहल करनी चाहिए।