सुखाड़ से निपटने के लिए विभागों को निर्देश : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
Edited By:
|
Updated :21 Sep, 2022, 05:11 PM(IST)
Reported By:
साहेबगंज :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहेबगंज में दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को पतना प्रखंड स्थित अपने आवासीय परिसर में विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पतना,बरहेट और गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संपूर्ण राज्य सुखाड़ की स्थिति में आने का अनुमान है. इससे निपटने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया गया गया है और इसकी तैयारी की जा रही है. कहीं भी लोगों को परेशान नहीं होना है. सरकार इससे निपटने के लिए तैयार है. वहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को पिछले आठ माह में अनाज नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि सिस्टम ठीक हो जाने पर प्रदेश इंग्लैंड हो जाएगा.
}