INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक : सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों पर बनेगी रणनीति..जानिए कौन-कौन नेता हो रहे हैं शामिल

Edited By:  |
Strategy made on seat sharing in first meeting of coordination committee of INDIA alliance

KASHISH NEWS DESK:- I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक आज दिल्ली में एनसीपी नेता शरद पवार के आवास पर होने जा रही है जिसमें सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा होगी और विशेष रणनीति तय की जाएगी.इस कमिटि में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता टीआर बालू, झारखंड मुक्ति मोर्चो के नेता हेमंत सोरेन, शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत, आरजेडी नेता सह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आप नेता राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता ललन सिंह, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और सीपीआई-एम से एक सदस्य को रखा गया है। ललन सिंह की तबियत खराब होने की वजह से उनकी जगह पर नीतीश सरकार के मंत्री संजय झा इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.


इस समिति का संयोजक अभी तक किसी को नहीं बनाया गया है बल्कि मुंबई बैठक में सहसंयोजक के तौर पर इन नेताओं का चुनाव किया गया था.इन सभी नेताओं में शरद पवार सीनियर और अनुभवी नेता हैं.इसलिए उम्मीद है कि उन्ही की अध्यक्षता में ये बैठक होगी.इस बैठक में शरद पवार महराष्ट्र के सीट शेयरिंग फॉर्मूले का मॉडल टीम के सामने रख सकते हैं। शरद पवार ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का बनाया है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना थी।


बताते चले कि INDIA गठबंधन के नेता बीजेपी के एक प्रत्याशी के खिलाफ विपक्षी दलों के एक प्रत्याशी खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके और वोटर के पास बीजेपी या बीजेपी के विकल्प को रूप में INDIA गठबंधन को चुनने का मौका मिले.कई राज्यों में सीट शेयरिंग तो आसानी से संभव है पर कई ऐसे राज्य हैं जहां सीट शेयरिंग में काफी पेचीदगी है.इसमें पश्चिम बंगाल,दिल्ली,पंजाब,केरल जैसे राज्य हैं जहां INDIA गठबंधन से जुड़ी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही है.ऐसे में इन राज्यों में सीट शेयरिंग का फार्मूला निकालना काफी कठिन लग रहा है.और इसी कठिन रास्ता को पार करने का लिए आज INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में की जा रही है.