एसपी ने विजेता टीम को किया सम्मानित : सेंट्रल जोन सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 प्रतियोगिता में ओवर ऑल खिताब सैनिक स्कूल तिलैया ने किया अपने नाम
कोडरमा: सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे सेंट्रल जोन सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 का समापन हो गया है और प्रतियोगिता में ओवर ऑल खिताब सैनिक स्कूल तिलैया ने अपने नाम किए हैं. इस चैंपियनशिप में 4 राज्यों के 7 सैनिक स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही थी. जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा,छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर,उड़ीसा के भुवनेश्वर और संबलपुर,बिहार के नालंदा और गोपालगंज के अलावे सैनिक स्कूल तिलैया की टीम हिस्सा ले रही थी. तकरीबन एक सप्ताह तक चले इस चैंपियनशिप में 457 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप के दौरान फुटबॉल,वॉलीबॉल,हॉकी और बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई.
समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसपी कुमार गौरव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. चैंपियनशिप में सैनिक स्कूल तिलैया पहले स्थान पर है जबकि नालंदा दूसरे और गोपालगंज तीसरे स्थान पर है. इस मौके पर 7 सैनिक स्कूल के कैडेटों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया. फुटबॉल जूनियर,सब जूनियर और हॉकी में सैनिक स्कूल तिलैया की टीम विजयी रही जबकि बास्केटबॉल में रीवा और वॉलीबॉल में अंबिकापुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कुमार गौरव ने सैनिक स्कूल के गौरवशाली इतिहास की बातें कही. चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.