सोनू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : अवैध संबंध बना मौत का कारण, आरोपी अरेस्ट

गया: 16 नवंबर की देर रात्रि फास्ट फूड व्यवसाई की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में संलिप्त 2 अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट ही एक युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई । मृतक की पहचान सोनू कुमार गुप्ता के रूप में की गई थी, जो चांदचौरा मोहल्ले में फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी पी.एन. साहू के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया । वहीँ मृतक के भाई करण कुमार के द्वारा कुछ लोगों को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। नामजद लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क मोहल्ले से घटना में शामिल मृतक के दोस्त सूरज कुमार उर्फ मंगल रजक एवं सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ के आधार पर मृतक का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। साथ ही खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक का अवैध संबंध मंगल रजक की बहन से था, जो शादी के पूर्व से ही चल रहा था। इसी बीच सोनू ने मंगल की बहन का अश्लील वीडियो भी बना लिया था और उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले की जानकारी मंगल को मिली तब मंगल और सोनू के बीच तू-तू, मैं-मैं और झगड़ा भी हुआ था। उसी सिलसिले में मंगलवार की रात मंगल रजक और उसके दोस्त सिंटू ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
}