समाधान यात्रा : CM नीतीश कुमार सीवान के लोगों से कर रहें हैं मुलाकात..ले रहें हैं फीडबैक

Edited By:  |
Reported By:
siwan me cm nitish kumar..

siwan-समाधान यात्रा के तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज सीवान पहुंचे हैं,जहां वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं.वे सबसे पहले सुपौली पंचायत में पहुंचे हैं.

सर्द मौसम की वजह से वे पटना से निर्धारित समय से विलंब से सीवान के लिए रवाना हो पाए..इस बीच सीएम के इंतजार में भीड़ लगातार खड़ी रही है.सीएम के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद हैं.