शुभकामनायें : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंत्री जोबा मांझी के सुपुत्र उदय मांझी के विवाह के मौके पर रिसेप्शन में वर-वधू को बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी

Edited By:  |
Reported By:
shubhkamnaye

चक्रधरपुर: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) में महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी के सुपुत्र उदय मांझी के विवाह के अवसर पर आयोजित वर-वधू स्वागत समारोह (रिसेप्शन) में सम्मिलित हुए. मुख्यमंत्री ने नव दंपति को सुखद एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए बधाई,शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी.

वर-वधू स्वागत समारोह में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो,मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, चम्पाई सोरेन और बादल समेत कई विधायक भी शामिल हुए.

इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी के परिजन और सगे-संबंधी मौजूद थे.

}