शव मिलने से सनसनी : बोकारो में सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने IEL बारूद फैक्ट्री का मेन गेट किया जाम
Edited By:
|
Updated :23 Jul, 2023, 02:50 PM(IST)
Reported By:
बोकारो: खबर है बोकारो की जहां गोमिया थाना क्षेत्र मेंIELबारूद फैक्ट्री चलाने वाली ओरिका कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. घटना के आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकरIELबारूद फैक्ट्री के मेन गेट को जाम कर दिया है.
बताया जा रहा है कि गोमिया थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचेत अवस्था में 55 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड नारायण गोप उर्फ मदन यादव का शव बरामद हुआ है. मृतक नारायण गोप IEL बारूद फैक्ट्री चलाने वाली ओरिका कंपनी का गार्ड था. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने IEL बारूद फैक्ट्री के मेन गेट को जाम कर दिया है. लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं. गोमिया थाने में वार्ता चल रही है.
}