शव मिलने से सनसनी : जारंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :23 Sep, 2023, 02:35 PM(IST)
बेरमो : बड़ी खबर बेरमो से जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे क्रॉसिंग स्थित जंगल के पास झाड़ी में संदिग्ध स्थिति में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ी में अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वॉइड की भी मदद ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
}