सरिया में 1.49 करोड़ से बनेगी पिपराडीह पथ : विधायक विनोद सिंह ने सड़क निर्माण का किया विधिवत शिलान्यास

Edited By:  |
sariya mai 1.49 karor se banegi piparadih path

गिरिडीह : आज गिरिडीह के सरिया प्रखण्ड क्षेत्र के पोखरियाडीह गांव में बगोदर विधायक विनोद सिंह ने सड़क निर्माण का शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया. पोखरियाडीह से पिपराटांड गांव तक 1.55 किलोमीटर तक 1 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से सड़क बनेगी.



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का हमेशा सड़क निर्माण को लेकर लगातार मांग रही है. यहां की समस्या को देखते हुए हमने प्रयास किया कि कैसे जल्द से जल्द सड़क निर्माण हो. आज भी सरिया के कुछ इलाकों में सड़क और पीसीसी निर्माण करवाने के लिए प्रयास जारी है.


इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरिया के दर्जनों इलाकों में सड़क का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर लगातार प्रयास जारी है.