Bihar Politics : सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार को ललकारा, कहा : CM नीतीश में अगर है हिम्मत तो....

Edited By:  |
Reported By:
samrat chaudhary ne cm nitish kumar ko lalkara

PATNA :बिहार में समय से पहले चुनाव होने के अमित शाह के बयान पर सियासत गरमायी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस पर खुलकर बयान दिया और कहा कि हम तो चाहते हैं कि देश में भी समय से पहले ही चुनाव हो जाएं। नीतीश कुमार के इस बयान पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।



अगर है हिम्मत तो...

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है। महागठबंधन की सरकार को ललकारते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार 24 घंटे के अंदर इस्तीफा दें। बीजेपी की बिहार इकाई 24 घंटे में चुनाव में जाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो अगले 6 महीने में हो जाएगा।


इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो चुनाव आयोग को इलेक्शन को लेकर तय करना है। वहीं, संसद के विशेष सत्र को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि विशेष सत्र ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री ने घोषणा कर दी है।