सड़क हादसे में ऋषभ पंत घायल : रेलिंग से टकराई कार उड़े परखच्चे, खुद कर रहे थे ड्राइव
DESK : बड़ी खबर सामने आ रही है खेल जगत से जहां इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अपने देश वापस लौट आये थे। फिर दिल्ली से घर लौटते समय ही उनकी कार सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिल रही है कि कार खुद ऋषभ पंत ही चला रहे थे। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है।
ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली से घर लौटते समय रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप ही रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। फिलहाल पंत की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनकी कमर पर खरोंच के निशान दिखे हैं लेकिन राहत की खबर ये है कि ऋषभ पंत फिलहाल ठीक हैं।