RLJP में वापस आए श्रवण कुमार अग्रवाल : केंद्रीय मंत्री पारस ने फिर बनाया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता

पटना : श्रवण कुमार अग्रवाल की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में वापसी हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने फिर से श्रवण अग्रवाल को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित कर दिया है। वहीँ अग्रवाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी के नेताओं ने खुशी जताई है।
बता दे कि कुछ महीनों पहले केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो के नाम पत्र लिख कर अपना इस्तीफ़ा सौपा था। इस पत्र में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने पत्र में साफ साफ लिखा था कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर कई बिचौलिये मौजूद रहते हैं जो आम कार्यकर्ताओं की बातों को नहीं सुनते हैं। श्रवण अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस नरेंद्र मोदी के मिशन को भी कुंद करने में लगे हुए हैं।