रालोजपा ने किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन : बोली वीणा देवी - आ गयी शुभ घड़ी, मोदी सरकार ही दिला सकती है उचित सम्मान
Women Reservation Bill :संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है। नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला बिल 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' है। केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में महिला आरक्षण से जुड़ा 128वां संविधान संशोधन 'नारी शक्ति वंदन विधेयक-2023' पेश किया। आज इस बिल पर सदन में विस्तृत चर्चा हो रही है।
रालोजपा ने किया बिल का समर्थन
इस बिल पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की वैशाली की सांसद वीणा देवी ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की चर्चा कई बार लोकसभा और विधानसभाओं में की जाती रही है लेकिन आज ये शुभ घड़ी आ गयी है कि मोदी सरकार ने हिम्मत दिखाते हुए महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया है।
"सिर्फ मोदी जी ही उठा सकते हैं जोखिम भरा कदम"
इसके साथ ही सांसद वीणा देवी ने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए गये हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि महिलाओं को राजनीति में उचित भागीदारी और उचित सम्मान मोदी सरकार ही दिला सकती है क्योंकि इस तरह का जोखिम भरा क़दम उठाने का साहस किसी और में नहीं है। आखिर मोदी जी है तो मुमकिन है, ये विचार आखिर ऐसे ही नहीं आते।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये समाज पुरुष प्रधान समाज रहा है लेकिन ये याद रखना होगा कि जहां स्त्री की पूजा होती है, वहीं पर देवी-देवता वास करते हैं। जहां नारियों की पूजा नहीं होती, वहां कुछ भी सफल नहीं होता बल्कि अच्छे कार्य भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये बिल 27 सालों से लटका हुआ था, जिसे मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश किया है। मैं और मेरी पार्टी इस बिल का समर्थन करते हैं।