हुआ भव्य स्वागत : RJD सुप्रीमो लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ पहुंचे देवघर,बाबा मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

DEOGHAR:- RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर पहुंचे हैं.यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया.एयर पोर्ट से लेकर देवघर परिसदन तक लोगों की भीड़ देखी गई..
लालू यादव कल देवघर के बाबाधाम यानी वैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.देवघर से पहले लालू यादव सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर एवं गोपालंगज के थावे मंदिर का दर्शन और पूजन हाल ही में किए हैं.और बाबा धाम मंदिर का दर्शन और पूजन करने देवघर पहुंच हैं.
लालू यादव के आगमन पर देवघर हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता भी स्वागत के लिए मौजूद रहे.इन नेताओं में पार्टी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव,प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव,प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव,झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोगता, बादल पत्रलेख,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घुरन राम राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव, कल्पना देवी,युवा के अध्यक्ष रंजन यादव,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, श्यामदास सिंह, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, एसइरफान अंसारी,शिवनाथ यादव,अवधेश यादव, भूतनाथ यादव , विजय राम,सुनील यादव रामकुमार यादव,चंद्रशेखर भगत अनिल यादव, मुकेश यादव सहित कई नेता हैं.
हवाई अड्डा से बाहर आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के कोने कोने से आए राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.कुछ नेताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड ते मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा भागाओ देश बचाओ ।देश सबों का है और सभी के लिए बना है ।येलोग पूरे देश में नफरत फैला रहे है इस देश से नफरत फैलाने वालों को भगाना है.