राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : सरायकेला में समापन समारोह पर 'रन फॉर रोड सेफ्टी’कार्यक्रम,यातायात नियम पालन करने की अपील

Edited By:  |
rastriya sadak suraksha mah

सरायकेला:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के समापन समारोह के अवसर पर सरायकेला स्थित इंडोर स्टेडियम से ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं आम नागरिकों ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के साथ-साथ सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की. कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं.

सरायकेला से गुलाम रब्बानी की रिपोर्ट