गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि : एक्शन में आया जिला प्रशासन, गंगा घाटों पर की गई बैरिकेडिंग
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :05 Aug, 2024, 06:40 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            BHAGALPUR :भागलपुर में गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में 30 सेमी की बढ़ोतरी हुई है।
जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से अजगैबीनाथ धाम घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं को बेरिकेडिंग के अंदर स्नान करने की सलाह दी जा रही है।
सुरक्षा के लिए SDRF के साथ-साथ स्थानीय नाविक और गोताखोरों को 24 घंटे लगाया गया है। हालांकि, गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
