रांची में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और संजय सेठ ने बड़ा तालाब में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai swami vivekanand ki jayanti per karyakram

रांची : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रांची स्थित बड़ा तालाब में विवेकानंद की स्थापित भव्य और आकर्षक प्रतिमा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं उपस्थित अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के युवा पीढ़ी से उनसे सीख लेने की सलाह दी.

वहीं कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें यह बताता है कि लक्ष्य बड़ा हो और उसके प्रति हमारा समर्पण हो तो परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों,हम लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही भारत ही असली ऊर्जा है.