रांची में प्रसुता की मौत के बाद हंगामा : आक्रोशित परिजनों ने कटहल मोड़ चौक को किया जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटवाया
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां कटहल मोड़ चौक स्थित रिंची अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कटहल मोड़ चौक को बांस लगा कर जाम कर दिया जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में पूजा कुमारी नामक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कटहल मोड़ चौक को बांस लगा कर घंटो तक जाम कर दिया. सड़क जाम होने से यातायात भी पूरी तरह से बाधित रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक पूजा कुमारी की शादी 4 साल पहले हुई थी और ये पहली डिलीवरी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से इलाज करने की वजह से प्रसूता की मौत हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया और सड़क जाम हटवाया.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--
}