रांची में ATS की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में 60 लाख रुपये किया बरामद

Edited By:  |
ranchi mai ats ki team ne ki badi karrawai

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां एटीएस की टीम नेऊर्जाविकास निगम के109करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में छापेमारी करते हुए एक आरोपी के घर से 60 लाख रुपये बरामद कर लिया है.

बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड,झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से लगभग109करोड़ रुपये गायब करने के मामले में जांच जारी है. इस दौरान एटीएस ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले राम लखन यादव के यहां छापेमारी कर60लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान अब तक60लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें जेटीडीसी के तत्कालीन लेखपाल गिरिजा सिंह,केनरा बैंक हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार,साजिशकर्ता रूद्र उर्फ समीर रांची के रहने वाले लोकेश्वर शाह,रांची के बिरसा चौक स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा और इलाहाबाद बैंक के अमर कुमार शामिल हैं. मामले में पुख्ता सबूत के बाद करीब350खातों में पड़े47करोड़20लाख रुपए को फ्रिज करवाया गया है. इस केस में एक करोड़93लाख रुपए नकदी और17लाख रुपए के जेवर अब तक बरामद किए गए हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट----

}