राजमिस्त्री का काम कर पढ़ाया बेटी को : बेटी ने इंटर साइंस में जिला में टॉप कर माता-पिता का बढ़ाया मान
धनबाद : खबर है धनबाद की जहां गांधी सेवा सदन में जिला टॉपर पायल कुमारी को बंगाली वेलफेयर सोसाइटी में किया गया सम्मानित. साथ ही पायल कुमारी एवं माता पिता को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार.
पायल की पिता कुम्हार के काम में आमदनी नहीं होने के कारण राज मिस्त्री का काम कर अपनी बेटी को पढ़ाया. जिला टॉपर पायल कुमारी के पिता दीनबन्धु कुम्भकार ने बताया कि दो बेटी है. बड़ी बेटी ने जिला टॉप कर हमलोगों को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि समाज में लोग बेटियों को जन्म लेने नहीं देते हैं, लेकिन हम कहेंगे कि बेटियां है तो आपका मान है सम्मान है. उन्होंने कहा कि कुम्हार का काम करते थे उससे इतनी आमदनी नहीं होती थी कि घर का खर्च या बच्चों को पढ़ा सकू उसके बाद राज मिस्त्री का काम शुरू किया जिस से घर का खर्च औऱ बच्ची का पढ़ाई का खर्च निकल जाता है. एक बेटी 8 वीं कक्षा में है. वहीं पायल की मां ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी है और मेरी बेटी जिला में टॉप कर हमलोगों का नाम रौशन की है.
जिला टॉपर पायल ने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उसे यह मुकाम हासिल हुआ है. आगे चलकर वह शिक्षक बनना चाहती है. इसकी प्रेरणा उसे शिक्षकों से ही मिली है. पायल ने कहा कि शिक्षक बनकर देश के बच्चों को पढ़ाऊंगी औऱ उन्हें सही मार्गदर्शन दूंगी. आगे कहा कि एक शिक्षक ही है जो डॉक्टर औऱ इंजीनियर बना सकता है. कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य हैं. अगर शिक्षक बन जाती हूं तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराउंगी. उन माता-पिताओं को जागरूक करूंगी जो अपने बेटियों की शादी जल्दी करवा देती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो और लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो प्राइवेट स्कूल में लोग अपने बच्चे को भेजते हैं कि अच्छी शिक्षा मिलेगी यह लोगों की मानसिकता है. सरकारी स्कूल में भी बच्चे पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर बनते हैं. कहा कि आगे की पढ़ाई बीएसई ऑनर्स लेकर पढ़ाई करुंगी. उसके बाद पीएचडी करूंगी. घर में कोई पढ़ा लिखा नहीं है,उसके बाद भी माता पिता ने सहयोग किया. छात्रों को कहा कि वो मेहनत करें माता पिता अगर पढ़े लिखे न हो या उनकी आर्थिक स्थिती सही नहीं हो लेकिन छात्रों को मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए. मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 21 जून को इंटरमीडिएट साइंस का परीक्षा फल जारी किया था. प्लस टू हाईस्कूल बलियापुर की छात्रा पायल कुमारी 483 अंक प्राप्त करधनबादजिला टॉपर बनी हैं. उसे राज्य में 5 वां स्थान प्राप्त हुआ है. पायल कुमारी के पिता पेशे से राज मिस्त्री हैं, जबकि मां गृहिणी हैं.