RAID : जमशेदपुर में पूर्व डीसी छवि रंजन के दो मित्रों के घर ईडी कर रही छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
raid

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से जहांबिष्टुपुर और जुगसलाई में ईडी की रेड जारी है.पूर्व डीसी छवि रंजन के दो मित्र के घर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

बिष्टुपुर स्थित रवि सिंह के फ्लैट पर ईडी की छापेमारी हुई है.वहीं जुगसलाई स्थित श्याम सिंह के आवास पर भीजमीन घोटाला मामले को लेकर कार्रवाई हो रही है.दोनों छवि रंजन के मित्र और उनके करीबी बताये जा रहे हैं. ईडी केअधिकारियों द्वारा दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.