रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार 2 युवकों की मौत, घटना से मचा कोहराम

Edited By:  |
rafataar ka kahar

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां बीती देर रात बिरनी प्रखण्ड के कोडरमा-बरमसिया जटाडीह के जंगल के पास तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक समेत 2 की मौत हो गई. घटना की सूचना पर बिरनी पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार दोनों युवक राजधनवार थाना क्षेत्र के गोरहन्द से अपनी सास को छोड़कर पुरनानगर वापस लौट रहे थे. तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. घटना में बिरनी पंचायत के पुरनानगर निवासी भुवनेश्वर यादव और जनार्दन यादव की दर्दनाक मौत हो गई.. घटना की सूचना पाकर बिरनी पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों से मिलने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव पहुंचे और दुःख की घड़ी में गहरा शोक व्यक्त किया तथा परिजनों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया.