पुराने विवाद में एक शख्स को गोली मारी : गंभीर हालत में युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर

Edited By:  |
Reported By:
purane vivad mai ek shkhas ko goli maari

साहेबगंज : खबर है साहेबगंज की जहां नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना मोहल्ले में शुक्रवार को एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.


जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए इसकी तत्काल छानबीन शुरू कर दी.


घायल युवक के भाई ने बताया कि गोली जांघ के पास लगी है. घायल युवक तालबन्ना मोहल्ला निवासी जनार्दन यादव का पुत्र अंकित यादव है. घटना के बाद अंकित के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इसके पहले सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अंकित यादव एवं उसके परिजन आदित्य यादव ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. बताया गया कि आरोपी लोगों द्वारा पूर्व में कुत्ते से अंकित यादव को कटवा कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. उस वक्त भी काफी विवाद बढ़ा था लेकिन सामाजिकता को देखते हुए मामला दब गया. हलांकि घटना की जानकारी थाना को दी गई थी. वहीं कहा कि शुक्रवार को घटना के तकरीबन एक घंटा पहले मोबाइल पर अंकित को जान मारने की धमकी मिली थी. वहीं खेत में भी अंकित यादव को कहा गया तुम जीकर क्या करोगे. ऐसी बाते़ कहने महज कुछ ही देर बाद जब अंकित अपने घर के समीप तालबन्ना के एक सैलून में बैठा था,उसी दौरान दाहु यादव का पुत्र राहुल यादव,शोभनपुर भट्ठा निवासी विजय यादव का पुत्र सुमित यादव और सुनील यादव वहां पहुंचे और उसको गोली मार कर वहां से नाली के रास्ते सभी फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी की अगुवाई में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए इसकी तत्काल छानबीन शुरू कर दी. आरोपी सुमित यादव के घर पर पुलिस पहुंच कर सुमित यादव को पकडंने के लिए काफी मशक्कत किया लेकिन वह घर पर नहीं मिला. इधर मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. ऐसे में पुलिस की निष्पक्ष जांच के बाद ही मामले की सत्यता सामने आ सकती है. मामले में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि पुलिस घटना को लेकर अनुसंधान कर रही है.