Prithvi Shaw Double Century : 22 गज की पट्टी पर पृथ्वी शॉ ने मचाया धमाल, वन-डे में ठोका दोहरा शतक, छक्के-चौके की कर दी बरसात
Prithvi Shaw Double Century :भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर वन-डे कप खेलते हुए धमाल मचा दिया है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
पृथ्वी शॉ ने मचाया धमाल
नॉर्थम्पटनशायर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ आखिरी ओवर में लैम्ब की गेंद पर कैच आउट हुए। लगभग पूरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने 129 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 159.48 का रहा।
वन-डे में ठोका दोहरा शतक
पृथ्वी शॉ के अलावा व्हाइटमैन ने 54 रन बनाए। रिकार्डो ने 47 और एमिलो ने 30 रन का योगदान देकर अपनी टीम को 415 रन तक पहुंचाया। इस मैच में एक छोर पर नॉर्थम्पटनशायर के विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ गेंदबाजों की पिटाई करते रहे। इसी वजह से नॉर्थम्पटनशायर की टीम 8 विकेट गंवाने के बावजूद 415 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने अबतक लिस्ट-ए क्रिकेट में दो मर्तबा दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपना पहला दोहरा शतक 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ बनाया था। तब मुंबई के लिए शॉ ने नाबाद 227 रन बनाए थे। शॉ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।