पुलिस को मिली बड़ी सफलता : पीएलएफआई एरिया कमांडर संतोष कंडोला हथियार के साथ अरेस्ट
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल एरिया कमांडर संतोष कंडोला को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपीको गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी० एल०एफ० आई० का जोनल कमांडर संतोष कन्डुलना बंदगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम- सोगा में अपने ससुराल में आया हुआ है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा बंदगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोगा स्थित क्रियावादीक ससुराल स्थित घर एवं आस-पास के घरों कोSOPका पालन करते हुए घेराबंदी किया गया.
घेराबंदी के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति एक घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए निकल कर जंगल की ओर भागने लगा. इसी क्रम में पुलिस बल की ओर से घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई. अपने आप को चारों ओर से घिरा देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथों में हथियार लियेकचे पर पिठु और पाउच टँगा हुआहथियार के साथ हाथ उठाकर खड़ा हो गया. तत्पश्चातSOPके अनुरूप सर्तकता मानकों को पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बंदगाँव थाना -अन्तर्गत भा० द०वि० आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के सुसंगत धाराओं में काण्ड दर्ज की गई है.
25 वर्षीय संतोष कंडुलना उर्फ लालो थाना चंदगाँव, जिला-प० सिंहभूम, चाईबासा का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी० एल०एफ० आई० का जोनल कमांडर है. संतोष कंडुलना विगत दस वर्षों से पी०एल०एफ० आई० उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों में इसके विरुद्ध हत्या के 06, हत्या के प्रयास के 16 मामले मिलाकर कुल 33 काण्ड दर्ज किये गये हैं. झारखण्ड सरकार द्वारा इसके विरुद्ध 2,00000/ (दो लाख) रुपये का नगद राशि का पुरस्कार उद्घोषित किया गया है.
जब्त सामानों का विवरण: 01. लोडेड AK47 राईफल 01
AK47 राईफल का मैग्जीन 02 .03. जिंदा गोलीAK47 का 103
02
04. हथियार साफ करने वाला एक चिन्दी फुलघु 05. पी० एल०एफ० आई० का चंदा रशिद बुक-14 पेज
06. मोबाईल (02 स्क्रीन टच एवं 6 कीपैड -08 एवं सिम कार्ड-05
07 चितकाबरा पाऊच 01
08. काला रंग का पिट्ठ बैग-01
09. दैनिक उपयोग का सामान
}