मूसलाधार बारिश के बाद पटना बेहाल ! : PMCH में बाढ़-सा नजारा, मरीज हलकान

Edited By:  |
Reported By:
pmch me badh sa najara, mareejo ke parijan bhi huye pareshaan

पटना : झमाझम बारिश से राजधानी पटना समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। लगातार हुई बारिश से नगर निगम के तमाम दावे भी धराशाई हो गए। वहीं पटना के सबसे बड़ा हॉस्पिटल पीएमसीएच का कैंपस भी पूरी तरह से पानी में जल मग्न हो गया। जिस कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


देखिये खास तस्वीरें -


अपडेट जारी