PM नरेंद्र मोदी की गिरिडीह में जनसभा : गिरिडीह और कोडरमा के प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे चुनावी सभा
Edited By:
|
Updated :14 May, 2024, 05:07 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरिडीह के बिरनी पहुंच गये हैं. बिरनी में वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं.
PMनरेंद्र मोदी के गिरिडीह के बिरनी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. अभी पीएम गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में चुनावी सभा आयोजित है.
इस मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो प्रत्याशी सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, प्रत्याशी सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत कई वरीय नेता मंच पर उपस्थित हैं.
}