BREAKING NEWS : पीएम मोदी का आज पूर्णिया में जनसभा, देंगे कई सौगात

पूर्णिया:-प्रधानमंत्री की पूर्णिया में आज होने वाली जनसभा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है । बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर पूर्णिया में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आज रहे हैं। इस दौरान वे सीमांचल क्षेत्र के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें एक नया एयरपोर्ट टर्मिनल और कई रेल परियोजनाएं शामिल हैं।
मोदी की जनसभा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार की चुनावी राजनीति में बड़ा संदेश माना जा रहा है। बता दे कि यात्रा का उद्देश्य भाजपा की पकड़ मजबूत करना और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। यात्रा का उद्देश्य भाजपा की पकड़ मजबूत करना और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
जनसभा को लेकर पूरे शहर को बैनर पोस्टर, कटआउट और त्वरणद्वार से सजाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं सुगम यातायात के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। सूचना संकलन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। वहीं सभा में अलग अलग स्थान से आने वाले लोगों के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। सभा स्थल पर नेताओं का आना शुरू हो गया है ।