Vande Bharat : PM मोदी ने 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की दी सौगात, पटना-हावड़ा के बीच भी हुई शुरुआत, जानिए क्या होगा किराया

Edited By:  |
PM MODI NE 9 VANDE BHARAT EXPRESS KI DI SAUGAT PATNA-HOWRAH KI HUI SHURUAT

Vande Bharat Train Inauguration : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एकबार फिर देश को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। इन 9 वंदे भारत ट्रेनों से 11 राज्यों को कनेक्टिविटी मिलेगी। इस मौके पर पीएम मोदी ने पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई और रवाना किया। 26 सितंबर से इस ट्रेन का पटना से हावड़ा के बीच नियमित परिचालन होगा।

अबतक रिकॉर्ड यात्री कर चुके हैं यात्रा

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 25 ‘वंदे भारत’ ट्रेन चल रही हैं, अब नौ और ट्रेन जोड़ी गई हैं और वह दिन दूर नहीं है, जब ये ट्रेन देश के सभी हिस्सों को जोड़ेगी। वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इनमें 1 करोड़ 11 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नये भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक हैं। देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी सौगात आज

पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8 बजे खुलेगी और दोपहर ढाई बजे हावड़ा पहुंचेगी। फिर हावड़ा से अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर पटना के लिए खुलेगी और पटना रात 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। बुधवार को छोड़कर ये ट्रेन 6 दिन चलेगी। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जारी कर दिया गया है।

जानिए क्या होगा किराया

रेलवे द्वारा जारी पटना से हावड़ा जाने का एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2725 रुपये होगा और जबकि चेयरकार (सीसी) का किराया 1505 रुपये होगा। यह किराया भोजन सहित है। बगैर भोजन के हावड़ा का चेयरकार का किराया 1184 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्वास का 2349 रुपये पड़ेगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि पटना जंक्शन से पटना साहिब तक मात्र 10 किलोमीटर की दूरी के लिए एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 705 रुपये रखा गया है।

कुल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी

पीएम मोदी ने आज कुल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी। इनमें पटना-हावड़ा, हावड़ा-रांची, पुरी-राउरकेला, उदयपुर-जयपुर, जमानगर-अहमदाबाद, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवली-चेन्नई इग्मोर व कासरगोड-तिरुवनंतपुरम का एक साथ उद्घाटन किया।