पत्नी ने मांगा तलाक तो टंकी पर चढ़ा शख्स : नाराज पति ने खूब काटा बवाल, SDM ने किया घंटो तक मान मनौव्वल

Edited By:  |
patni ne manga talak to pani ki tanki par chadha shakhs

DESK : हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां आपसी विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति को फोन कर उससे तलाक मांग लिया। जिसके बाद नाराज पति एक पानी की टंकी पर चढ़ कर घंटों तक बवाल काटा । वहीं हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे SDM ने भी शख्स का मान मनौव्वल करते नजर आए।


गांव वालों मैं जा रहा हूं...

मामला यूपी के लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है जहां पलिया कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स पानी की ऊंची टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा। हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बवाल बढ़ता देख मौके पर पलिया के एसडीएम कार्तिकेय सिंह पहुंच गए टंकी पर चढ़े शख्स से फोन के जरिए संपर्क किया। साहब का कॉल आते ही शख्स भावुक होकर फूट-फूटकर रोने लगा।

पीड़ित का दर्द सुन साहब हुए भावुक

उसने बताया कि एसडीएम को बताया कि वे दोनों (पति -पत्नी) लोग कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में पंजाब गए थे। यहां पर एक युवक की मदद से पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई की थी। पत्नी ने उसे घर से भी बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद वह अपने घर लौट आया था। उसने बताया कि बीते सोमवार को पत्नी ने उसको फोन कर कहा कि वह उसे तलाक दे देगी। जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया। अब इससे खफा होकर ही आत्महत्या के इरादे से अपनी जान देना चाह रहा है।

घंटों चली मान मनौव्वल

शख्स की कहानी जान साहब भी भावुक हो गए। हालांकि लगभग एक घंटे की मान मनौव्वल करके कुलदीप को समझाने में कामयाब हो गए। जिसके बाद शख्स खुद टंकी से नीचे उतर आया। शख्स के नीचे आते ही सभी ने राहत की सांस ली। वहीं अधिकारी ने बताया कि अगर पत्नी को तलाक चाहिए तो वो खुद पंजाब से यहां आये। फिर वो जब यहां आएगी तब उससे बात कर उसे भी समझाया जायेगा।