प्यार का खौफनाक अंजाम : पटना में मामूली विवाद पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया, मची सनसनी
Edited By:
|
Updated :21 Sep, 2023, 05:01 PM(IST)
Reported By:
PATNA :प्यार का खौफनाक अंजाम। जी हां, इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी है। साथ ही खुद को भी गोली मार ली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्यार का खौफनाक अंजाम
तारेगना में राजकुमार नाम के एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद अपनी प्रेमिका को गोली मार दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद प्रेमी राजकुमार ने खुद को भी गोली मार ली है, उसे भी इलाज के लिए PMCH लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी है।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है। पुलिस प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।