BREAKING NEWS : PATNA SSP ने कई थानेदारों का किया ट्रांसफर,जानिए वजह..

Edited By:  |
PATNA SSP transferred many police SHO , know the reason..

Patna- बिहार की राजधानी पटना जिले के कई थानेदार का एक साथ तबादला कर दिया गया है.ssp राजीव मिश्रा ने 24 थानेदारों का तबादला एवं पदस्थापन किया है. थानेदार के पद पर पदस्थापित कई सब इंस्पेक्टर का इंस्पेक्टर में प्रमोशन मिलने के बाद एसएसपी ने यह कदम उठाया है।इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है।

इस आदेश के बाद जिले के 24 थानों में नये थानेदारों का तबादला एवं पदस्थापन किया गया है,जबकि सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने 16 अधिकारियों को पुलिस केन्द्र बुला लिया गया है।आनेवाले समय में प्रमोशन पाये इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी दी जायेगी.

नये आदेश के मुताबिक प्रमोशन पाने वाले जिन अधिकारियों को पुलिस लाईन बुलाया गया है,उसमें एनटीपीसी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार,बेलछी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,मरांची थानाध्यक्ष साकेत,पंचमहला थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,सालिमपुर थानेदार रवि रंजन सिंह,हाथीदह थानेदार राकेश कुमार रंजन,दनियावां थानेदार मिथिलेश कुमार,खुशरूपुर थानेदार चन्द्रभानू,दुल्हन बाजार थानेदार मनोज कुमार,सिगोड़ी थानेदार अशोक कुमार,रानीतलाब थानेदार स्मिता कुमारी,जानीपुर थानेदार दीपक कुमार और पिपलवा थानेदार राजाराम हैं..

वहीं जिन 24 एसआई को नया थानेदार बनाया गया है,उसमें धर्मेंद्र कुमार को एनटीपीसी ,ललित विजय को अथमलगोला,अनिल कुमार सिंह को बेलछी थानेदार बनाया गया है।राघवेन्द्र नारायण को मरांची,प्रह्लाद कुमार को पंचमहला,कुन्ती कुमारी को सालिमपुर,निधि कुमरी को हाथीदह,राजेश कुमार को दनियावां,गंगासागर सिंह को खुशरूपुर,रणविजय कुमार को रूपसपुर,अर्चना कुमारी को नेउरा,सोनू कुमार को दुल्हिन बाजार,प्रमोद कुमार साह को सिगोड़ी,विनोद कुमार को विक्रम,दुर्गेश कुमार गहलौत को रानीतालाब,बलवीर कुमार सिंह को जानीपुर,राहुल कुमार को पिपलवां,शैफउल्ला अंसारी को खिड़ी मोड़,राजीव रंजन कुमार को कादिरगंज,सितु कुमारी को पुनपुन,राजेश कुमार को धनरूआ,संजय कुमार को पियरपुरा,साजित अख्तर को घोसवरी और जितेन्द्र कुमार को सहसोहरा का थानेदार बनाया गया है.