परिवार में पसरा मातम : घर का छज्जा गिरने से मां और बेटे की मौत, गंभीर रुप से घायल सास रिम्स में भर्ती

Edited By:  |
pariwar mai pasara maatam

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पचम्बा थाना क्षेत्र के कमरसाली में नवनिर्मित मकान का छज्जा गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमरसाली निवासी जफरुद्दीन अंसारी के नव निर्मित मकान का छज्जा अचानक गिरने से उसकी बहू टूसी खातून और2वर्षीय पोता मो. डुग्गू की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई.

मामले में जफरुद्दीन नामक व्यक्ति ने बताया कि दरवाजा खोलने के दौरान अचानक ऊपर से छज्जा गिर गया जिससे मेरी पत्नी गुड़िया खातून,बहू टूसी खातून और पोता मोहम्मद डुग्गू गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसकी सूचना मुझे फोन पर दी गई. सूचना मिलते ही घर पहुंच कर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां घायलों की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इसी दौरान बहू और पोता की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.