परिवार में मातम : भवन निर्माण के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
pariwar mai maatam

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी चौक पर घर निर्माण कार्य के दौरान दीवार खड़ा करने के लिए मचान बांधने के क्रम में लोहे की पाइप हाइटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी राजमिस्त्री मोहम्मद आजाद आज सुबह अलकापुरी निवासी स्व.सचिन के घर के दीवार का कार्य करने के लिए गया हुआ था. काम करने के दौरान उसे करंट लग गया . घटना के बाद लोगों ने उसे साईं अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में मो.हसनैन नामक युवक ने बताया कि शरीर में किसी तरह का जख्मी होने का कोई निशान नहीं है. इसके लिए पचम्बा थाना में आवेदन देकर जांच करने की मांग की गई है. मोहम्मद आजाद अपने पीछे चार पुत्र और पत्नी छोड़ गया. पचंबा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.