परिवार में मातम : सड़क हादसे में पिता के साथ साइकिल से जा रहे बच्चे की मौत, घटना से इलाके में सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां चास थाना क्षेत्र के शांति नगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल से पिता के साथ आ रहे साढ़े तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.


बताया जा रहा है कि चास थाना क्षेत्र के शांतिनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक मयंक राज के पिता मनोज कुमार अपने पुत्र को साइकिल के पीछे बैठाकर स्कूल से घर ले जा रहे थे. इसी दौरान मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर के संपर्क में साइकिल आ गया जिससे साइकिल पर सवार पुत्र ट्रैक्टर की तरफ गिर गया जिस कारण ट्रैक्टर ट्राली के चक्के से दब कर पुत्र की मौत हो गई.

मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था. तीन बहन के बाद पुत्र का जन्म हुआ था. घटना के बाद पिता और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़कर चास पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.