पलामू में रफ्तार का कहर : छड़ लदा ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 1 घायल
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां चैनपुर-रामगढ़ रोड में बलथरवा के पास सोमवार देर शाम छड़ लदा ट्रैक्टर पलट जाने से 2 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है कि चैनपुर-रामगढ़ रोड में बलथरवा के पास सोमवार देर शाम छड़ लदा ट्रैक्टर अचानक पलट गया. हादसे में पाटन के उताकी पंचायत निवासी पप्पू सिंह एवं नावा बाजार निवासी विजय सिंह की मौत हो गई है. जबकि नेनुआ गांव निवासी राम लखन सिंह घायल है. घायल रामलखन सिंह का इलाज मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है. मृतक विजय सिंह पेसे से पारा शिक्षक थे.
शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि विजय सिंह को अपने घर की ढलाई दो से तीन दिन में करनी थी. इसी को लेकर वह छतीसगढ़ छड़ लेने गए थे. जहाँ से आने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई. इसके कारण एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
}