पलामू में रफ्तार का कहर : पिकअप वैन पलटने से 1 युवक की मौत, 6 से अधिक घायल, अस्पताल में भर्ती
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले के पंडवा मोड़ स्थित लोहड़ा हाईस्कूल के पास पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है. वहीं हादसे में आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई ज़ा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित MMCH अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार पंडवा मोड़ स्थित लोहड़ा हाईस्कूल के समीप शुक्रवार को पिकअप वैन पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 6 से अधिक लोग घायल बताया जा रहा है. घायलों में 3 की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित MMCH अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक NHAI के द्वारा जो फोरलेन रोड का निर्माण हो रहा है उसी में मजदूरी का काम करता था. मृतक कोमल मेहता तेलियाही गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं जिस सवारी गाड़ी से दुर्घटना हुई है उस गाड़ी का इन्सुरेंस फेल बताया जा रहा है.
}