पलामू में PM नरेन्द्र मोदी की जनसभा : प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी मौज नहीं , मिशन के लिए हुआ पैदा
पलामू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पलामू में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को चाईबासा में जनसभा के बाद रांची में रोड शो किया. इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम किया.
रांची से पलामू पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया.सांसद सह प्रत्याशी विष्णु दयाल राम सहित अन्य नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया.पीएम के साथ मंच पर बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी, बालमुकुंद सहाय, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक शशिभूषण मेहता,विधायक भानु प्रताप शाही, NCPविधायक कमलेश,पूर्व मेयर अरुणा शंकर,बीजेपी विधायक पुष्पा देवी,रामचंद्र चंद्रवंशी,पूर्व सांसद घुरन राम और मनोज कुमार,बृजमोहन राम,विनोद सिंह,शिवपूजन मेहता,प्रभात भुईयां समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद.
पीएम ने कहा कि आपके एक वोट से झारखंड,छत्तीसगढ़,तमिलनाडु,तेलंगाना जैसे राज्य में नक्सली का खत्मा कर दिया.
जब कांग्रेस की सरकार थी तो पाकिस्तान कोloveलेटर लिखने का काम होता था,पर आपके एक वोट से उनके छाती पर चढ़ कर और घर में घुसकर मरता है.
उन्होंनेकहा कि मोदी मौज नहीं,मिशन के लिए पैदा हुआ है.
पीएम ने कहा कांग्रेस वjmmने अपार सम्पति पैदा किया है, पर साथियों मोदी के पास एक अपनी साइकिल भी नहीं है.
कांग्रेस,jmmजैसे पार्टी के नेताओं अपने परिवार के लिए धन संपत्ति छोड़ना है, पर मोदी के ना आगे कुछ है और ना पीछे कुछ है,तोमैं किसके लिए धन जमा करूं.
मेरा परिवार देश की हरएक माँ,हरएक,लोग हैं. मैं उन्हीं के लिए हूँ.
}